समाधान

समाधान

हर समस्या के तीन समाधान है,
स्वीकार करे बदल दे या छोड़ दे,
अगर स्वीकार नहीं कर सकते तो,
बदल दे और अगर बदल नहीं,
सकते तो बेहतर है,
उसे ईस्वर पर छोड़ दे

समझाने

समझाने

मन उस बच्चे की तरह है,
जिसे एक बार नहीं,
बार - बार समझाने की जरुरत है |

गुस्से

गुस्से

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिस्ता टूट जाता है,
और जब होश आता है,
तब वक्त निकल जाता है |

इंसानियत

इंसानियत

व्यवहार घर का शुभ कलश है,
और इंसानियत घर की तिजोरी,
मधुर वाणी घर की दौलत है,
और शांति घर की महालक्ष्मी |

महसूस

महसूस

नमक की तरह अपना एक,
अनोखा किरदार रखे क्योंकि,
इसकी उपस्तिथि महसूस नहीं,
होती है लेकिन इसके बिना सब,
कुछ स्वादहीन हो जाता है |

विचारों

विचारों

संगत का विशेष ध्यान रखे,
क्योंकि सफलता हमेशा,
अच्छे विचारों से आती है,
और अच्छे विचार अच्छे,
लोगों के संपर्क से आते है |

सम्मान

सम्मान

जहाँ सम्मान न हो वो प्रेम व्यर्थ है,
जहाँ संवाद न हो वह संबंध व्यर्थ है,
और जहाँ विश्वास न हो,
वहाँ आगे बढ़ना व्यर्थ है |

भावनाओं

भावनाओं

मजबूत रिश्ते चीजो के, लेन -देन से नहीं सच्ची,
वे शुभ भावनाओं के,
लेन -देन से बनते है,
ओम शांति |

माफ़ी

माफ़ी

समस्या का अंतिम,
हल माफ़ी ही है,
कर दो या मांग लो |

खुशनुमा

खुशनुमा

जब एक सेकंड की,
मुस्कुराहट से फोटो सुंदर,
आ सकती है तो क्या सदा,
मुस्कुराते रहने से जिंदगी,
खुशनुमा नहीं हो सकती |

सत्य

सत्य

सत्य कभी दावा नहीं,
करता की मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा,
दावा करता है,
की मैं ही सत्य हूँ |

भगवान

भगवान

भगवान जानते है आपने किसी चीज़,
के लिए कितना सब्र किया है,
और यकीन मानिए आपके सब्र के,
हर पल की कीमत अदा होगी,
भगवान पर विश्वास रखे |

स्वभाव

स्वभाव

आप का नसीब आसमान से,
टपक कर नहीं आता है,
कर्म अच्छे करोगे तो स्वभाव,
बनेगा स्वभाव अच्छा होगा,
तो चरित्र बनेगा चरित्र अच्छा,
रखोगे तो नसीब अच्छा बनेगा |

ईर्ष्या

ईर्ष्या

जो आपसे नफरत करते है,
आप उनसे कभी ईर्ष्या न करें क्योंकि वे ही हैं,
जो आपको खुद से बेहतर समझते है,
इसलिए उन सबके लिए शुभ भावना रखें,
जो हमसे ईर्ष्या करते है |

JIO

JIO

जिंदगी ऐसी जियों की रब
को पसंद आ जाए ,
दुनियां वालो की पसंद तो
रोज़ बदलती रहती है |

Bk Shivani

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़ में हार्ट के रोगी के लिए एक
प्रोजेक्ट चलाया जाता है ,जिसमे पॉजिटिव संकल्प
के द्वारा हार्ट के ब्लॉकेज को खोला जाता है |
जिसमे लाइफ स्टाइल का ध्यान रखने के साथ साथ
ध्यान के द्वारा स्वयं को परमात्मा से जोड़कर विजुअलाइज
करते है ,की हार्ट ब्लॉकेज साफ़ हो रही है | उस समय हम
यही संकल्प करते है की में पूरी तरह स्वस्थ हूँ ,में निरोगी हूँ ,
अभी बीमार है लेकिन इस बीमारी को ख़त्म करना है |
धमनी ब्लॉक है ,लेकिन विचार यह उत्पन्न करना है की
वो ब्लॉकेज खुल रहे है ,हमे वो सोचना है ,जो हम सच बनाना
चाहते है | क्योंकि संकल्प से सिद्धि होती है , इसी प्रकार हमे
इस कोरोना वायरस के दौर मै अपने विचार
सही करके उनको संकल्प से सिद्ध करना है |

Bk Shivani

परमात्मा

परमात्मा

अगर परमात्मा सबका भाग्य लिखते
तो दुनिया कैसी होती ?
परमात्मा भाग्य विधाता है ,
भाग्य लिखने का विधान सिखाते है |
परमात्मा हमे सही कर्म करने का ज्ञान और शक्ति देते है |
हमारा कर्म हमारा भाग्य लिखता है |

Bk Shivani